कलेक्ट्रेट के बाहर वाराणसी लोकसभा सीट पर दावेदारी हेतु नामांकन पत्र लेने के लिए लगी लंबी कतार

लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी कल यानि 14 मई को नामांकन करेंगे। उनसे पहले कांग्रेस के अजय राय, बसपा के अतहर जमाल लारी और पीडीएम के गगन यादव पर्चा भर चुके हैं। प्रमुख दलों के नामांकन भरने के बाद दावेदारों की संख्या बदस्तूर जारी है। बनारस पर पूरे देश की नजर है तो यहां दावेदार भी बड़ी संख्या में हैं।

प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा छोटे दल, गठबंधन, संगठन, मोर्चा और निर्दलीय पर्चा भरने पहुंच रहे हैं। कामेडियन श्याम रंगीला समेत अन्य चर्चित चेहरे आज नामांकन करने पहुंच सकते हैं, वहीं अजय राय अपना दूसरा सेट भी आज दाखिल कर सकते हैं। पिछले दिनों नामांकन खरीदारों की लंबी कतार ने पर्चा नहीं मिलने पर हंगामा काटा था।लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शामिल वाराणसी समेत पूर्वांचल के तमाम जिलों में नामांकन पत्रों की खरीद 7 मई से शुरू हो गई है। अब महज दो दिन शेष हैं और नामांकन के लिए दावेदार कम नहीं हो रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देशन में नामांकन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तैनात कर दी है। जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग गैलरी बनाई है, जहां से राजनीतिक दलों व अन्य प्रत्याशी पहुंचकर अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post