कुख्यात गौ तस्कर और 50 हजार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में घायल, काउंटर फायरिंग में दोनों पैर में लगी गोली

आजमगढ़ में अहिरौला थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात गौ तस्कर और 50 हजार के इनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अनुराग आर्य ने जिले में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। 

इस अभियान के तहत लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 50 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी D 218 गैंग का लीडर सलमान है। सलमान पर यूपी के 7 जिलों में 30 से अधिक गौ-तस्करी के गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अहरौला थाने के प्रभारी सुनील कुमार दुबे और स्वाट टीम के प्रभारी नंद कुमार तिवारी गौरीपुर पुलिया के पास चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि अभियुक्त सलमान ग्राम शाहपुर से बरूईपुर पुलिया होते हुए गौरीपुर पुलिया की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर अहिरौला थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने जब आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी भागने लगा। इस दौरान जब पुलिस ने घेराबंदी की तो अपने को गिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में अभियुक्त के दोनों पैर में गोली लगी। आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post