प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अपने मताधिकार का किया प्रयोग, देशवासियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की

लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण की आज शुरुवात हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलिंग बूथ पर जाने और आने के दौरान वहां उन्हें देखने और उनसे मिलने के लिए खड़ी उत्साहित जनता का अभिवादन किया। 

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता के नाम अपना एक संदेश भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें, आज तीसरे चरण का मतदान है अभी चार दौर आगे भी है। मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post