छठवें व सातवें चरण के चुनाव को लेकर वाराणसी मछली शहर और जौनपुर में सार्वजनिक अवकाश हुआ घोषित

देशभर में पांच चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है। अब छठवें व सातवें चरण के चुनाव के दिन शनिवार को वाराणसी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय के ओर से इसकी सूचना दी गयी है। 

वाराणसी में 25 मई व 1 जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। दरअसल, 25 मई को मछलीशहर लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं। इस लोकसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा वाराणसी के अंतर्गत आता है। जिसके तहत वाराणसी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 1 जून को वाराणसी में चुनाव के कारण सार्वजनिक अवकाश होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post