बसंत पब्लिक स्कूल में स्पेशल असेंबली का आयोजन हुआ। विद्यालय की निर्देशिका करुणा यादव ने दीप प्रज्वलन किया एवं विद्यालय के प्रबंधक लाल जी यादव ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी और आलिमा ने किया।
बच्चों ने बहुत ही सुंदर वंदना स्वागत गीत ,नृत्य और विशेष नाटक बागबान का मंचन किया । मनमोहक कार्यक्रमों से मंच की शोभा देखने लायक थी।
इस अवसर पर प्रबंधक लालजी यादव का जन्म दिवस मनाया गया सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। विद्यालय के सदस्यों के बीच प्रबंधक ने केक काटा और सभी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अर्चिता शुक्ला ,शिवानी यादव,सीमा पाण्डेय , सुनयना विश्वकर्मा ,कौशिक चतुर्वेदी, हिमांशु गुप्ता,भावना शाही और प्रतिभा पांडे के साथ रेनू बक्शी और सभी शिक्षकों ने अपने योगदान से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।