सुसुवाही वार्ड नं 39 के चंडिका मंदिर मे श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन कथा वाचक अखिल दास जी महाराज कालरात्रि पीठाधीश्वर ने श्री कृष्ण की लीला का बखान बड़े ही मनमोहक रूप में किया जिससे वहा बैठी जनता भाव विभोर हो कर सुनते और ताली बजाती दिखी ।
वही कथा वाचक अखिल दास जी महाराज ने बताया कि कथा का आठवां दिन है और श्रीमद भागवत को श्रवण करने मात्र से मनुष्य जीते जी मुक्त हो जाता है और काशी तो मुक्ति की नगरी है और यहां पर भगवान शंकर ने मुक्ति के लिए सत्कर्म बताया है । इसी कड़ी में सरिता मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया कि सुसुवाही के मां चंडिका देवी माता के मंदिर में श्रीमद भागवत की कथा चल रही है जिसका आठवां दिवस है आठवें दिवस के अवसर पर मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त का तांता लगा हुआ है कथा का समापन है कथा के बाद महा प्रसाद का वितरण हुआ उसके बाद भंडारा चल रहा है।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवाकर राय का भी पूरा सहयोग मिला है क्षेत्रीय जनता भी इसमें पूरा सहयोग कर रही है जिससे यह भव्य कथा आयोजित हुई। प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग आकर कर कथा श्रवण कर अपने को धन्य मान रहे हैं।