हॉस्टल खाली करने के बीएचयू प्रशासन के आदेश का छात्र कर रहे विरोध, अंतिम निर्णय का इंतजार

बीएचयू परिसर में हॉस्टल खाली करने के फैसले का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों ने परिसर में एलडी गेस्ट हाउस और धन्वंतरि हॉस्टल के पास बैरिकेडिंग लगा रखी है, वह गुरुवार को भी हट नहीं सकी। छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले का इंतजार है।

बीएचयू प्रशासन ने एक आदेश जारी कर जून में परीक्षा खत्म होने के बाद हॉस्टल का कमरा खाली करने को कहा है। छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो वह नाराज हो गए। परिसर में बिरला हॉस्टल के बाहर छात्र बैठे हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन से अपना फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इधर गुरुवार को भी छात्र पूरे दिन भर बैठे रहे। उनका कहना है कि परीक्षा के बीच में हॉस्टल खाली करने का फैसला उचित नहीं है। जब तक पूरी परीक्षा न खत्म हो जाए तब तक हॉस्टल खाली न करवाया जाए। उनका यह भी कहना है कि जब ग्रीष्मावकाश के बाद हॉस्टल का आवंटन हो तो उसमें सीजीपीए आधारित आवंटन नहीं किया जाए। इधर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों की मांग पर अंतिम निर्णय लिए जाने का इंतजार छात्र कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post