यूपी में चल रही प्रचंड ग्रीष्म लहर बनी जानलेवा, जाने कब होगी मानसून की दस्तक

यूपी में चल रही प्रचंड ग्रीष्म लहर अब जानलेवा साबित होने लगी है। बुंदेलखंड और मध्य यूपी में हीट स्ट्रोक से 23 लोगों की मौत हो गई। इनमें कानपुर में आठ, महोबा-प्रयागराज में पांच-पांच, हमीरपुर-इटावा में दो-दो और कानपुर देहात में एक मौत हुई। 

बांदा में गर्मी की वजह से अगला मछलियों के मरने की सूचना भी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार यूपी में मॉनसून की एंट्री वाराणसी या गोरखपुर से हो सकती है। केरल में मॉनसून आने की तारीख 31 मई है। वहीं यूपी में वाराणसी या गोरखपुर में 18-20 जून के दौरान मॉनसून आ सकता है। राजधानी लखनऊ में 23-25 जून के दौरान बारिश शुरू हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post