बीएचयू में तृतीय स्वर्गीय जनार्दन मिश्रा राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एमफीथिएटर स्थित विभूति नारायण इंडोर स्टेडियम मे आयोजित हो रही  तृतीय स्वर्गीय जनार्दन मिश्र - राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्धघाटन  डॉक्टर दिव्या सिंह, डॉक्टर अशोक राय, , डॉक्टर जे एस राय व डॉक्टर वी के मिश्रा ने किया |

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनायें दी तथा प्रदेश मे पहली बार दिव्यांगों के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन हेतू आयोजको को बधाई दी |पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक आयोजन अध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया की प्रतियोगिता के पहले दिन पुमसे विधा मे सीनियर महिला वर्ग मे दीक्षा पटेल, जूनियर महिला वर्ग मे अंकिता वर्मा,  बालिकाओं की कैडेट वर्ग मे यश्विनी सिंह, सब जूनियर बालिका वर्ग मे तिथि पटेल, और बालको की कैडेट आयु वर्ग शिवांशु पटेल ने स्वर्ण पदक जीता |वही दिव्यांगों के P70वर्ग मे अपने वर्ग मे एक मात्र खिलाड़ी प्रशांत सिंह ने बिना खेल ही स्वर्ण प्राप्त किया जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष व सचिव सत्य वर्धन सिंह ने कहा की यह प्रतियोगिता दिव्यांगों के लिए मील का पत्थर साबित होंगी, ताइक्वांडो खेल ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक खेलो का हिस्सा है | अगर  क़ोई प्रतिभावान दिव्यांग इस खेल मे अच्छा करेगा तो उसे निशुल्क प्रशिक्षण और सभी संभव मदद दी जाएगी |

Post a Comment

Previous Post Next Post