नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के बैनरतले महिलाओं ने रैली के माध्यम से लोगों से की मतदान की अपील

सराय सुरजन वार्ड के हरिजन बस्ती में नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था द्वारा मतदान  जागरूकता रैली निकाली गई  l इस कार्यक्रम का संचालन  संस्था अध्यक्ष ममता ने किया l रैली के दौरान महिलाओं ने पूरी बस्ती में घूमकर घर-घर जाकर सभी को 1 जून को होने वाले मतदान के विषय में जागरूक करते हुए उनके मत अधिकारों के विषय में भी बताया साथ ही साथ शत् - प्रतिशत वोट करने की अपील की।

महिलाओं ने रैली में हैंड स्टिक स्लोगन के माध्यम से - " पहले मतदान फिर जलपान, नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी , सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, चुनाव नहीं मतदान करें नए भारत का निर्माण करें , वोट डालने बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाए , जो है सच्चा और ईमानदार वो है वोट का हकदार , वोट हमारा है अधिकार कभी ना करें इसको  बेकार , लोकतंत्र का सम्मान करेंगे निर्भय होकर मतदान करेंगे " , आदि जैसे नारे लगाकर सभी लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को मतदान करने के प्रति संकल्प भी दिलवाया गया l संस्था के विजय कुमार ने रैली के दौरान सभी लोगों को अपने देश और समाज के विकास के लिए कर्मठ और ईमानदार सरकार चुनने के प्रति, तथा बिना किसी के दबाव में आए निर्भीक होकर वोट देने के प्रति प्रेरित किया l अनीश खान, करम भारती, किरन देवी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाl रैली के दौरान किरन देवी ,हीरामनी देवी , समिता देवी, यासमीन, शिवानी, सुषमा कुमारी, शीला देवी, उर्मिला देवी, रेशमा ,जीरा देवी, जैनब खातून, लालती देवी, बसंती ,रेखा, सोनिया, मुन्नी देवी आदि महिलाएं उपस्थित रही।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post