केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उपमुख्यमंत्री ने सभा को किया संबोधित

शिवपुर स्थित एक लाॅन में आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यदि राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान का समर्थन है तो काशी के सांसद के साथ पूरा हिंदुस्तान है, काशीवासी नरेंद्र मोदी के रक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में कभी किसी गरीब महिला ने अपेक्षा नहीं की थी कि कोई नेता उन्हें समझेगा।

मगर नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक के रूप में हर गरीब परिवार के बहू बेटी के लिए शौचालय बनवाने का संकल्प लिया। कहा कि मैं भाषण देने नहीं बल्कि देश के 11 करोड़ परिवारों की महिलाओं की ओर से काशी के नागरिकों का आभार व्यक्त करने आई हूं कि आपने सांसद ऐसा चुनाव जो देश का प्रधान सेवक बना और 11 करोड़ गरीब परिवारों का कल्याण किया उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कांग्रेस ने देशवासियों से तिजोरी लूटकर जो लंका बनाई है उसमें लोकतंत्र का हनुमान बनाकर आग लगा दो और 1 तारीख को राष्ट्रभक्त मोदी को ज़िताओ। इस दौरान राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल,  प्रदेश मंत्री मीना चौबे, प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी महानगर महामंत्री नवीन कपूर विधानसभा संयोजक अरविंद सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।  संचालन पूर्व पार्षद रोहित मौर्य ने किया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post