लखनऊ : हीट वेव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध हो।
अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। खराब ट्रांसफार्मर,ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या दूर करें जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए। धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का ध्यान रखें। राहत आयुक्त कार्यालय से मौसम पूर्वानुमान जारी करें। प्राणि उद्यानों में हीट वेव एक्शन प्लान लागू हो। गौशालाओं में पशुधन के चारे व पानी की व्यवस्था हो। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया भी कराने के सीएम ने आदेश दिए हैं।
Tags
Trending