वाराणसी लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी अजय राय ने गंगा सप्तमी पर किया गंगा स्नान व पूजन

मां गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी अजय राय मंगलवार को अस्सी घाट पर गंगा स्नान व गंगा पूजन कर काशीवासियों व प्रदेशवासियों के मंगलकामना हेतु कामना की। 

अजय राय ने कहा कि आज मा गंगा सप्तमी का पावन पर्व है यह पर्व हम काशीवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पौराणिक कथा के अनुसार, गंगा सप्तमी के दिन गंगा माता धरती पर अवतरित हुई थीं। परब्रह्म, निर्विकार, निराकार, पापहारिणी और सत्-चित् आनंद का प्रतीक मां गंगा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्नान कर उनका पूजन कर हमने जन लोककल्याण का कामना किया। 

कहा कि वर्तमान सरकार मां गंगा को अपने इवेंट का हिस्सा मानती है। इवेंट करके लोगों को भ्रमित करती है, पर हम काशीवासीयो के लिए मां गंगा आस्था, संस्कृति की केंद्र है। कहा कि आज मां गंगा में नालों का प्रवाह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मां गंगा की अविरलता को खंडित किया जा रहा है। इसका समाधान जरूरी है‌।

Post a Comment

Previous Post Next Post