ककरमत्ता वार्ड के पंचायत भवन से महिलाओं ने शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु निकाली मतदाता जागरूकता रैली

नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के द्वारा ककरमत्ता वार्ड के पंचायत भवन से महिलाओं ने शत -प्रतिशत मतदान कराने हेतु मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने किया।

रैली के दौरान ममता ने बताया कि हम भारत के वासी हैं और हमें शक्ति भारत के संविधान से मिलती इस संविधान को बनाए रखने में मतदान का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है हमारे एक-एक वोट से हमारा वर्तमान और भविष्य निश्चित होता है तथा विकास करता है इसलिए जो लोग भी 18 साल से ऊपर हैं उन्हें अपने मतों का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

1 जून को होने वाले मतदान में हम सभी की पूर्ण सहभागिता अनिवार्य है हम सभी को मिलकर इस लोकतंत्र के महापर्व को मनाना चाहिए साथ ही साथ शत - प्रतिशत मतदान करने जरूर जाना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के विजय कुमार ,मोहम्मद अनीस, सुमित बिंद,करम भारती, मंगलेश्वर प्रसाद ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post