दुकान कब्जे को लेकर एक महिला ने किया जमकर बवाल

मैदागिन स्थित एक दुकान पर कब्जे को लेकर गुरुवार को महिला ने जमकर हंगामा काटा और मजदूर बुलाकर कब्जे को तोड़वा दिया।इस दौरान पहुंची पुलिस मकान मालिक को अपने साथ थाने लेकर चली गई। महिला श्वेता गुप्ता ने बताया कि उनके पिता जी की दुकान पिछले कई वर्षों से इस जगह कटरे में है बीती रात कुछ लोगों ने दीवार का शटर तोड़कर उसमें रखा 10 लाख का समान और 5 लाख नकद चुराते हुए उसपर कब्जा कर लिया।

इस बात की हम लोगों को जानकारी मिली तो हम लोग यहां पहुंचे तो मकान मालिक ने हमारे कागजातों को झुठला दिया।इसपर हमने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दीवार तोड़कर दुकान सही करवाई जा रही है।महिला से जब पूछा गया कि मकान तो बिक चुका है तो उन्होंने कहा कि हमारी दुकान नहीं बिकी न हमें कोई मुआवजा दिया गया है। हमरा मामला कोर्ट में है और हमारा जुलाई तक का किराया एडवांस जमा है । ऐसे में बिना पूर्व सूचना के और बिना किसी बात के अवैध रूप से कब्जा किया गया है । 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post