डॉ. ओमशंकर के अनशन के समर्थन मे हस्ताक्षर करने वाले प्रोफेसर्स से बीएचयू प्रशासन ने मांगा जवाब

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के पूर्व हृदयरोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर ओमशंकर पिछले दिनों अनशन पर बैठे थे। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के के गुप्ता पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए थे, इसमें उन्होंने बीएचयू के वीसी समेत आईएमएस के निदेशक को भी आड़े हाथ लिया था। उनकी मांग थी कि हृदयरोग विभाग को आवंटित बेड अभी तक नहीं मिले हैं जिसके कारण गम्भीर हृदयरोगियों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। 

डॉक्टर ओमशंकर के धरने पर बैठने से उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था, इसी को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों द्वारा बीएचयू के वीसी को लिखित पत्र में अपने हस्ताक्षर किए गए थे। बीएचयू प्रशासन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए हस्ताक्षर करने वाले प्रोफेसरों से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post