यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर लीक होने के विरोध मे बीएचयू के छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन

यूजीसी नेट की परीक्षा में पेपर लीक होने के कारण बीएचयू लंका गेट पर छात्रों ने प्रदर्शन किया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की। छात्रों ने NTA को एक भ्रष्ट और अयोग्य संस्था बताते हुए उसे बैन करने की भी मांग की। छात्रों ने इस दौरान शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो, NTA को बैन करो जैसे नारे लगाए।इसी 18 जून को आयोजित NTA - NET की परीक्षा देशभर में आयोजित हुई थी, अगले ही दिन इस परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द करना पड़ा। पिछले दिनों NEET के पेपर लीक को लेकर भी सरकार की कार्यक्षमता पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। छात्रों ने इस पूरे प्रकरण पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

छात्रों ने बताया कि NTA द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में धांधली और अव्यवस्था खुले तौर पर दिखती आई है, लेकिन इस भ्रष्ट सरकार ने हमेशा ही छात्रों की आवाज को दबाने का काम किया, आज भी शिक्षा मंत्री सब कुछ खुले तौर पर साबित होने के बाद भी NEET पेपर लीक को मानने को तैयार नहीं हैं।छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार की विफलता के कारण लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है, इस पेपर लीक सरकार की कार्यप्रणाली बहुत ही निराशाजनक है, सरकार भ्रष्ट लोगों और अपराधियों को बचाने में लगी हुई है।

इसी कड़ी में महिला संगठन की  कुसुम वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि NTA ने जो धांधली की है इसका दो स्कीम बाहर आया है और एक परीक्षा अभी 1दिन पहले ही रद्द हो गई है और ये जो धांधली दिख रही है इसमें मोदी सरकार की शिक्षा नीति पूरी तरह से फेल हो गई है भारत युवाओं का देश कहा जाता है उनके साथ ये धोखा क्यूं, मैं मोदी सरकार से पूछना चाहती हूं कि एक देश एक परीक्षा की नीति जब बनी है सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए नीति बनी है NTA का भ्रष्टाचार इसका जीता जाता उदाहरण है।आगे बात करने पर उन्होंने बताया की ये सरकार युवाओं के साथ भी धोखाधड़ी कर रही जिसका परिणाम आपके सामने है इनको पूरे देश से कितना वोट मिला है सब लोग जानते हैं आपने जो सोचा था 400 पार वह नहीं हो सका भारत युवाओं का देश है और युवाओं के साथ ही गद्दारी हुई है और मुझे कहते हुए भी शर्म आ रही है कि भारत युवाओं का देश है और वहीं युवाओं के साथ इस तरह की धोखाधड़ी जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। इस दौरान शंभू कन्नौजिया, विपिन आनंद ,अनुज, सुमन आनंद, जय प्रकाश, नैतिक तिवारी समेत सैकड़ों छात्र मौजूद रहें। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post