वाराणसी में मानसून ने दस्तक दे दी है। भीषण गर्मी और धूप से जहां लोगों को थोड़ी राहत मिली है तो वही तेज हवाओ के चलते नौका संचालन पर रोक लगा दी गई है। बता दे की गुरुवार की दोपहर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया । लेकिन हवाओं का रुख इतना तेज रहा की नौका संचालन पर रोक लगानी पड़ी।
एहतियात के तौर पर जल पुलिस ने सभी नाविको से अनुरोध किया कि तेज हवा के बीच नौका संचालन ना करें । वही जो नाव चल रही थी उन्हें किनारे कराया गया और नाव संचालन बंद किया गया। नौका संचालकों ने कहा कि तेज आंधी के चलते प्रशासन की ओर से नाम चलाने के लिए मना किया गया है सभी नावों को किनारे लगवाया गया है हम सब भी प्रशासन के आदेश को मानते हुए नाव नहीं चला रहे हैं अगले आदेश के बाद से नावो का संचालन किया जाएगा।