मानसून से पहले नालों की सफाई करने हेतु इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचकर विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता ने बताया कि वाराणसी में मानसून के 20 जून से 25 जून तक दस्तक के संकेत है। 

बारिश में वाराणसी में व्यापक पैमाने पर शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न रहती है मानसून के पूर्व अभी तक वाराणसी में जलभराव से निपटने के लिए कोई इतंजाम न होने के कारण शहर के नालो की सफाई पुरी नहीं की गई है।मानसून आने पर शहर का कोना-कोना जलभराव से महफूज रहेगा। पुराने शहर और विस्तारित क्षेत्रो को मिलाकर तीन सौ एक छोटे नाले एवं एक सौ अट्‌ठारह बडे नाले है। अधिकांश नालो की सफाई अभी तक बरसात के पूर्व कार्य पूर्ण न होने के कारण काशीवाशियों को चहुंओर जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। एवं आगामी बकरीद के पर्व के पूर्व मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में साफ सफाई के साथ कंटेनर की व्यवस्था पूर्ण कराया जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post