जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के वसीरपुर गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस हिंसा में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के बीच यह विवाद लंबे समय से चल रहा था, जो अब हिंसा में तब्दील हो गया। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending