श्री काशी विद्या मंदिर में 30 मई से 15 जून तक चल रहे कराटे सेल्फडिफेंस के प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन शनिवार को हुआ । 15 दिवसीय आयोजन में विभिन्न आयु के बच्चो ने भाग लिया। प्रशिक्षक नारायण यादव ने बताया की इस प्रशिक्षण से बच्चो को काफी लाभ मिलता है कही भी किसी समय आत्म रक्षार्थ में काम आता है।
किसी भी समय आकस्मिक किसी के ऊपर आए खतरे को भी काफी आसानी से टाला जा सकता है इससे बच्चों में फुर्ती भी आती है शरीर स्वस्थ रहता हैं । विद्यालय समय समय पर इस तरह के प्रशिक्षण शिविर लगा कर उनके मनोबल बढ़ाने का कार्य करता है इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या किरन यादव मुख्य प्रशिक्षक गोपाल सेठ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Tags
Trending