रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स खेलों में काशी की बेटी कराटे में दिखाएंगी अपना दमखम

रूस के कजान में ब्रिक्स खेलों का आयोजन होगा। इसमें लहरतारा की रहने वाली गौरी का चयन कराटे के कुमिते वर्ग में भारतीय टीम के लिए हुआ है।गौरी काशी की पहली महिला खिलाड़ी है जो 14 और 15 जून को होने वाली इस स्पर्धा में अपना दमखम दिखाएगी।

मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के सचिव किसलय मानव ने बताया कि गौरी शुरू से ही कराटे की बेहतरीन खिलाड़ी रही है। फिलहाल गौरी खेल कोटे से सीआईएसएफ में तैनात है। उन्होंने मध्य प्रदेश में आयोजित चयन ट्रायल में ब्रिक्स खेलों के लिए क्वालिफाई किया था। भारतीय टीम के साथ गौरी रूस के लिए रवाना हो गईं। गौरी 55 किग्रा भार वर्ग में भारतीय टीम में काशी का प्रतिनिधित्व कर रही है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post