लखनऊ: यूपी की राजधानी में चार यातायात पुलिस को किया गया निलंबित, बाहरी राज्यों से आए वाहनों से अवैध वसूली करने का आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वाहनों से अवैध वसूली करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर गाज़ गिरी है। दरअसल यह मामला विभूतिखंड के कमता तिराहे पर बस चालकों से वसूली का है। जिसमें चार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, उनमें उपनिरीक्षक उमेश सिंह, कांस्टेबल शुभम कुमार, विवेक विशाल दुबे और सचिन कुमार सस्पेंड किए गए हैं। जेसीबी एलओ के नेतृत्व में गोपनीय जांच पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर गाज़ गिरी है। वसूली के आरोप में सस्पेंड हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दे दिए गए हैं।

बता दें की जेसीपी एलओ में वाहन चालकों ने अवैध वसूली की शिकायत की थी। जिसपर जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यवाही शुरू की। जिसमें पता चला कि आरोप सही है और मौके से ऑडियो और वीडियो भी सबूत के तौर पर इकट्ठे किए गए। जिसके आधार पर यह पाया गया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी बाहरी राज्यों से आए हुए वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे। फिलहाल चारों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का सस्पेंड कर उन पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं और जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post