डीएम कार्यालय पहुंचे राजभर समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी कार्यालय पर राजभर समाज के बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं भी शामिल रही।बताया जा रहा है कि बाबतपुर थाना फूलपुर अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर में वहां के निवासी सुभाष राजभर के घर पर प्रधान पति शंकर राजभर, ग्राम प्रधान सरोज लक्ष्मी शंकर एवं खुन्नू राजभर द्वारा घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ कर घर के सारे सामान को लूट लिया गया। 

इस संदर्भ में विगत 10 जून को मुकदमा तो दर्ज किया गया लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। विवेचना के लिए बार-बार बुलाया जाता है लेकिन ना तो गवाहों का बयान लिया गया और ना ही विपक्षीयो की गिरफ्तारी ही की गई है जो की खुलेआम गांव के अंदर सुभाष राजभर को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुभाष राजभर अपने परिवार के इकलौते पुरुष है इनके अलावा उनकी बुद्धि मां पत्नी और बच्चे हैं। मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद थे विपक्षी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिसके कारण राजभर समाज के कई संगठनों के लोगों ने मिलकर इस बात का विरोध किया और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। कमल राजभर ने बताया कि वह 2 महीने से परेशान है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है FIR दर्ज हुई है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है उन्होंने कहा कि मुझे न्याय मिलना चाहिए मैं दो महीने से दर दर भटक रही हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन सहित नेता भी इस मामले में हीला हवाली कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post