सुरजकुंड नई सड़क स्थित सेंट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में विद्यालय की संस्थापिका स्वर्गीय डॉक्टर गायत्री अवस्थी शर्मा की नौवी पुण्यतिथि पूरे श्रद्धा, उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनंदन तिवारी व प्रबंधक तृप्ति तिवारी ने विद्यालय की संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सभी शिक्षिकाओं ने पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षकों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनंदन तिवारी ने उनके जीवन से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाए। उनके मार्गदर्शन में चलकर कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी और कहा कि उनके कठिन परिश्रम के प्रतिफल से आज विद्यालय तीन शाखों के रूप में विकसित हुआ है। इस अवसर पर समस्त शिक्षिकाओं ने भजन की प्रस्तुति कर अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।