नवापुरा दारानगर स्थित मां कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा आयोजित 10वे समर कैंप-2024 का समापन किया गया। इस समर कैंप में विगत एक महीने से सीख रहे एडवांस ब्यूटीशियन, मेकअप-हेयर स्टाइल, स्पोकन-इंग्लिश, ढोलक, मेहंदी, इत्यादि विषय में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोतवाली थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उपस्थित रहे। जिनके कर कमलो से प्रतिभागी सम्मानित हुए। उन्होंने स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को मेडल सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किया इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान प्रशिक्षकों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए मेहंदी ढोलक मेकअप इत्यादि प्रस्तुत किया। आयोजक रत्नेश कुमार गुप्ता ने बताया की रविवार 23 जून को इस समर कैंप शिविर का भव्य समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच होगा।