गिलट बाजार पत्रकारपुरम कालोनी के करीब डॉक्टर को दिखाने गई युवती के कार का शीशा तोड़कर चोरों ने बैग में रखे लैपटॉप चोरी कर लिया। सोनभद्र की रहने वाली साक्षी ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि वह सोमवार को दोपहर में दांत का उपचार कराने अस्पताल गई थी।
निवासी युवती के कार्य का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। आपको बता दे की कार मे पीछे की सीट पर रखी तीन बैग जिनमें से एक बैग में एचपी कंपनी का लैपटॉप था वह गायब था। पीड़िता ने देर शाम शिवपुर थाने में तहरीर दी है।
Tags
Trending
%20(26).jpeg)