बनारस रेलवे स्टेशन से तीन अंतरराज्यीय टिकट दलाल हुए गिरफ्तार, लगभग 1 लाख 71 के टिकट बरामद

बनारस रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व क्राइम टीम द्वारा अंतरराज्यीय टिकट दलालों का भंडाफोड़ किया गया और तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी करते हुए 30 अदद रेलवे आरक्षित काउंटर टिकट बरामद किये गए जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 71 हजार बतायी जा रही है। पुलिस ने टिकट की हेराफेरी करने वाले 3 दलालों को गिरफ्तार किया है। 

बनारस स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार व रेलवे क्राइम टीम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने टीम के साथ तीन स्टेशन पर छापेमारी कर एक चाय की दुकान से तीन अंतरराज्यीय टिकट के दलालों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में वैभव मिश्रा, निशांत व राकेश सोनकर शामिल हैं। बता दे कि यह दिल्ली मुरादाबाद आगरा आदि जगहों से आने वाली बसों के कंडक्टरों और चालकों के माध्यम से वाराणसी ले जाने पर उनके द्वारा मोबाइल से संपर्क करने पर तत्काल आरक्षित पीआरएस रेल टिकट प्राप्त कर 300- 400 रुपये अवैध लाभ लेकर यात्रियों को उपलब्ध कराया जाता था इसमें अधिकतर टिकट मुंबई सूरत अहमदाबाद के हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post