धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना सहित 6 अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार

 खाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना सहित 06 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए.तेजश्ची शुक्ला निवासी गौरीगंज, थाना भेलूपुर वाराणसी, उत्तर प्रदेश द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी में प्रार्थना पत्र इस आशय से प्रस्तुत किया गया कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियो द्वारा KIA MOTORS कम्पनी के नाम से फर्जी बेवसाइट/ईमेल के माध्यम से एजेन्सी दिलाने के नाम पर कुल करीब 72 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी है जिस पर थाना स्थानीय पर मूकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।

उक्त प्रकरण के गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (अपराध) चन्द्रकान्त मीना द्वारा घटना का सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। जिसके पश्चात् अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) द्वारा नेतृत्व करते हुए प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना की अगुवाई में साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व डिजिटल फूटप्रिंट, ओपेन सोर्स इंटेलिजेंस टूल आदि की मदद से उक्त घटना में शामिल गैंग के सरगना सहित 06 साइबर अपराधियो को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post