नरिया तिराहे के हनुमान मंदिर पर प्रशासन का चला बुलडोजर, लोगों ने जताई नाराजगी

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित नरिया तिराहे के हनुमान मंदिर पर प्रशासन का बुलडोजर चला। मौके पर मौजूद लोगों ने हल्की नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस चौराहे की पहचान इस मंदिर से थी जिसे रोड चौड़ीकरण कर नाम पर हटा दिया गया। 

हालांकि मंदिर का संरक्षण करने वाले परिवार का कहना है कि प्रशासन ने पहले नया मंदिर बनवाकर दिया था जिसमें भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा करा दी गई हैं। 


200 वर्ष पुराना था हनुमान मंदिर 


मंदिर के संरक्षक रूपेंद्र कांत उपाध्याय ने बताया कि यह मंदिर काशी प्रचीन था जिसमें शंकर भगवान, दुर्गा जी, हनुमानजी की मूर्ति स्थापित थी। उन्होंने बताया कि यह मंदिर 200 साल पूरानी है हमारे दादा जी ने इसे स्थापित किया था। जिसमें नरिया क्षेत्र के लोग पूजा अर्चना करते थें। 

उन्होंने कहा कि रोड चौड़ीकरण को लेकर हम लोगों की बैठक जिला प्रशासन से हुआ था। जिसपर यह सहमति बनी थी कि मंदिर के ही बगल में एक जमीन पर उसी स्वरूप में मंदिर बनाकर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर टूटने से पहले भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा नये मंदिर में कर दिया गया हैं। हमें इससे कोई नाराजगी नहीं हैं। 


स्थानीय पार्षद ने मंदिर के सामने मौजूद शौचालय को हटाने के लिए जिला प्रशासन को भेजा पत्र 


स्थानीय पार्षद सुशीला देवी ने विधायक और जिला प्रशासन को पत्र लिखते हुए कहा कि वार्ड 54 नरिया के नरिया तिरमुहाणी पर स्थित श्री दुःख हरण हनुमान मंदिर को नए स्थान पर स्थांतरित किया गया है किंतु मंदिर से ही सटा हुआ एक सार्वजनिक शौचालय है जिसकी वजह से मंदिर की पवित्रता और स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। 

श्रद्धालुओं को भी पूजा-अर्चना में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और शौचालय से उत्पन्न दुर्गंध मंदिर के प्रांगण को भी दूषित कर रही है। इस लिए शौचालय को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की कृपा करें। पार्षद प्रतिनिधि राजीव पटेल ने कहा कि एडीएम से इसको लेकर वार्ता हुई है उन्होंने इसे हटाने के लिए सहमति दी हैं। 


विपक्ष के नेताओं ने मंदिर टूटने पर जताई नाराजगी 


मंदिर टूटने के सूचना पर विपक्ष नेता भी सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज करा रहें। उनका कहना है कि सरकार द्वारा मंदिरों को गिराया जा रहा हैं। हालांकि मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों कोई नाराजगी नहीं हैं। उनका कहना है कि इसके लिए हम सभी ने पहले ही अधिकारियों से वार्ता कर ली थी। 


45 मीटर चौड़ा होगा पहड़िया चौराहा


वाराणसी के लहरतारा-बीएचयू फोरलेन का निर्माण होना है। इसके आलावा पहड़िया चौराहे को विस्तार दिया जाएगा। चौराहे की सड़कों को 26 मीटर से बढ़ाकर लगभग 45 मीटर किया जाएगा। चौराहे को खोलने के कार्य में बाधक बनने वाली सड़क के दोनों तरफ की लगभग 50 दुकानों और भवनों पर प्रशासन का हथौड़ा चलेगा। इसकी तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post