कथावाचक पंडित प्रवीन पांडेय के आवास पहुंचे भक्तों ने लिया आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कथावाचक व्यास पंडित प्रवीण पांडे महाराज के निवास पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जो रात तक चलता रहा ।गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर जहां पूरे देश में श्रद्धालु अपने गुरुओं से दीक्षा लेते हैं और गुरु के सम्मान में नैवेद्य मिष्ठान एवं तरह-तरह के फल फूल आदि गुरु को चढ़ाए जाते हैं। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु भी अपने शिष्य एवं अनुयायियों को आशीर्वाद एवं मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। कथा वाचक पंडित प्रवीण पांडे महाराज के निवास पर भी अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सुबह भक्तों को गुरु महाराज ने दीक्षा दी उसके उपरांत दोपहर के बाद भजन का आयोजन हुआ इसके बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

वही कथा वाचक पंडित प्रवीण पांडे महाराज से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज हमारे यहां हजारों की संख्या में भक्त आए और उन्होंने दीक्षा ली एवं भजन के कार्यक्रम में भी भाग लिया उसके उपरांत प्रसाद का ग्रहण किया। आगे बात करने पर उन्होंने बताया कि माता-पिता के बाद गुरु ही लोगों को सही मार्ग दिखाते हैं जिससे एक सभ्य समाज का निर्माण होता है गुरु अपने शिष्यों पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं जिससे उनका सदैव कल्याण हो। वही एंजेल पांडे से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं गुरु जी की पुत्री हूं हमारे यहां गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हजारों की संख्या में लोग आए थे और हमारे निवास स्थान पर ही अनेकों तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post