जौनपुर: लोकसभा चुनाव में पहले से ही खराब प्रदर्शन करने पर उत्तर प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता मायूस हैं। उसपर जौनपुर की बदलापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है। भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने वीडियो में कहा कि जिस तरह से सपा पीडीए यानी पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक की बात कर रही है एवं समाज में भ्रामक स्थिति पैदा कर रखी है, उस हिसाब से आज की तारीख में भाजपा की स्थिति उत्तर प्रदेश में अच्छी नहीं है। हमारी सरकार की हालत बहुत खराब है।
भाजपा विधायक ने अपने वीडियो संदेश में आगे कहा कि मगर हालात अच्छे हो सकते हैं। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को बड़े निर्णय लेने होंगे। केंद्रीय नेतृत्व को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से फोकस करना होगा। भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता और प्रतिनिधि को मन से लगना पड़ेगा। तभी जाकर नतीजें आ सकते हैं। विधायक ने यह भी कहा कि यूपी के अधिकारी मनबढ़ हो गए हैं। वे जनता की नहीं सुन रहे हैं जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी नहीं बचा है सब मनमानी पर उतारू है, इसलिए वीडियो संदेश के जरिए अपनी बात कहनी पड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि 2027 में सरकार बनने की स्थिति भी नहीं है केंद्र हस्तक्षेप करें तभी सरकार बनेगी।