महराजगंज: पीएम आवास योजना के तहत मिली पहली किस्त लेकर प्रेमी संग फरार हुई महिलाएं, पतियों ने न्याय की लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल ब्लाक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त दी गयी, जिसमें 11 लाभार्थी महिलाएं पैसा मिलते ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग  फरार हो गईं। 

इन मामलों का खुलासा तब हुआ जब इन महिलाओं के पतियों ने ब्लाक मुख्यालय के दफ्तर जाकर शिकायत दर्ज कराई और दूसरी किस्त को रोके जाने के लिए एप्लिकेशन दी।वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं।वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि 11 महिलाओं के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त पहुंची थी लेकिन इसका दुरुपयोग किया गया है, जिससे जो लाभार्थी परिवार है उनके आवास बनाने में इसका प्रयोग नहीं किया गया है। इसके पश्चात संबंधित BDO को निर्देशित किया गया कि इस मामले की सही पुष्टि होने के बाद पैसे को रिकवर करके मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post