वाराणसी में अस्पताल में मरीज दिखाने के लिए गूगल से नंबर निकालकर फोन करने पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। व्यक्ति ने फोन किया तो उसे एक लिंक भेजा गया जिसके बाद उसके अकाउंट से पैसे कट गए।पीड़ित सिकरौल निवासी आनंद शंकर ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस साइबर जालसाजों को ढूंढने में लगी हुई है।
त्रिमूर्ति अस्पताल में नंबर लगाने का ढूंढ रहे थे नंबर
सिकरौल निवासी आनंद शंकर ने बताया- उन्हें अपने परिजन को दिखाना था। त्रिमूर्ति अस्पताल का नंबर न होने की वजह से नंबर नहीं लग पा रहा था। ऐसे में गूगल का सहारा लिया। वहां मिले नंबर पर हमने काल किया और नंबर लगाने का प्रयास किया। पहली बार में काल नहीं उठी पर दूसरे प्रयास में काल उठ गया।
लिंक भेजा और डिटेल भरवाई, फिर गायब हो गए पैसे
आनंद ने बताया - नंबर पर बात हुई तो उधर से बात कर रहे व्यक्ति ने कहा कि एक लिंक जाएगा। उसमे गूगल फॉर्म पर अपनी डिटेल भर दीजिए और 5 रुपए सेंड कीजिए। इसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आने का समय मिल जाएगा।आनंद ने बताया- लिंक एसएमएस आया तो मैंने अपनी डिटेल भरी और फिर यूपीआई से पेमेंट करने लगा पर कोई पेमेंट नहीं हुआ।
एसबीआई अकाउंट से कट गए एक लाख रुपए
आनंद ने तहरीर में लिखा है कि - इसके बाद जब उस नंबर पर दोबारा काल किया तो नंबर नहीं लगा। इतनी ही देर में मेरे एसबीआई के बैंक अकाउंट से 99 हजार 991 रुपए कटने का मैसेज आ गया। यह वही अकाउंट था जिससे मै नंबर लगाने के लिए पैसा भेजने का प्रयास कर रहा था।