धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में एक अनोखी पहल देखने को मिली है। वाराणसी के मैदागिन क्षेत्र के रहने वाले राजेश प्रजापति नामक व्यक्ति ने अपने खर्चे पर गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को वैष्णो देवी के धाम, जम्मू कटरा के दर्शन कराने की अनूठी पहल की है।राजेश प्रजापति ने बताया कि वे स्वयं भी एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। पिछले साल उन्होंने अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर ले जाकर दर्शन करवाया था। इस यात्रा से लौटने के बाद, उनके एक गरीब बुजुर्ग चाचा-चाची ने भी दर्शन करने की इच्छा जताई। तभी उनके मन में विचार आया कि ऐसे कितने ही गरीब बुजुर्ग होंगे जिनकी तीर्थ यात्रा करने की इच्छा होती होगी, पर आर्थिक तंगी के कारण वे नहीं जा पाते।
राजेश ने कहा, "मैंने सोचा क्यों ना इन लोगों को इकट्ठा करके ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रा करवाई जाए।" इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों और जानकारों से संपर्क किया और सभी को इस नेक काम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।इस प्रकार, राजेश प्रजापति ने लगभग 55 लोगों की एक टीम तैयार की, जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। वे सभी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए।तीर्थ यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति, कन्हैयालाल ने कहा, "यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि हमें माता वैष्णो देवी का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है।"