गोविंदपुरा छत्तातले में मुहर्रम की पांचवीं तारीख को गोविंदपुरा इमाम बाड़ा से अलम का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस का आयोजन अंजुमन हैदरी के संयोजन में किया गया। स्वर्गीय वज्जल खां के परिजनों ने इस मौके पर मर्सिया पढ़ा, जबकि शहनाई की मातमी धुन स्वर्गीय बिस्मिल्लाह खान के परिजनों द्वारा फतेह अली खान ने पेश की।
जुलूस गोविंदपुरा इमाम बाड़ा से शुरू होकर छत्तातले, दालमंडी, नयी सड़क, कालीमहाल, और पिचाशमोचन होते हुए दरगाह फातमान तक पहुंचा। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। अंत में जुलूस वापस छत्तातले पहुंचकर समाप्त हुआ।
Tags
Trending