कमच्छा स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर में पूजित लाल वस्त्र का भक्तो मे हुआ वितरण

कमच्छा स्थित श्री कामाख्या देवी मंदिर में वार्षिक तीन दिवसीय श्री अंबुवाची महोत्सव के अंतर्गत भक्तों में पूजित लाल वस्त्र का वितरण किया गया। 

बता दे की यह मेला उस समय लगता है जब माँ कामाख्या देवी रजस्वला रहती है अंबुवाची योग पर्व के दौरान मां कामाख्या देवी के गर्भ गृह मे स्थित श्री महामुद्रा यंत्र पर वस्त्र रखकर कपाट बंद कर दिए जाते हैं एवं उनके दर्शन भी निषेध हो जाते हैं । 

इसके तीन दिन के उपरांत रजस्वला समाप्ति पर विशेष पूजन औषधि पंचामृत से अभिषेक करते हुए मां का श्रृंगार किया जाता है और इसके बाद यंत्र पर पूजित लाल वस्त्र भक्तों में वितरित किया जाता है इस प्रसाद को लेने के लिए काफी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने माता का पूजन अर्चन किया और उनमें प्रसाद स्वरूप वस्त्र का वितरण हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post