नगर निगम के लापरवाही का नतीजा: संकट मोचन मंदिर के पास से गुजर रहे सीवर के गंदे पानी से दर्शनार्थियों को हो रही परेशानी

संकट मोचन मंदिर के निकट स्थित पुलिस चौकी संकट मोचन के सामने से लगातार सीवर का बदबूदार और गंदा पानी बहने की समस्या से भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इस समस्या के कारण मंदिर दर्शन और आरती के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी धार्मिक यात्रा प्रभावित हो रही है।यह समस्या विगत कई महीनों से लगातार बनी हुई है। श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों ने कई बार भेलूपुर जोन के अधिकारियों से इसकी शिकायत की, परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्थानीय लोग और श्रद्धालु बेहद निराश और परेशान हैं।प्रशासन ने अधिकारियों से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के मंदिर दर्शन और आरती कर सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post