बरेका परिसर मे घर के बाहर झाडू लगा रहे बरेका कर्मी की अचानक हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम

वाराणसी के बरेका परिसर में घर के बाहर झाड़ू लगा रहे बरेका कर्मी की अचानक गिरकर मौत हो गई। आसपास के लोगों का कहना है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। अचानक झाड़ू लगाते समय एकाएक जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि हार्ट अटैक आया। आनन-फानन में परिजनों ने उनको बरेका केंद्रीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

झाड़ू लगाते समय हुई मौत 

बरेका के कार्मिक विभाग के अवकाश अनुभाग में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक राम सेवक यादव 58 वर्ष आवास संख्या 209 ए में रहते है। राम सेवक के मृत्यु की सूचना मिलते ही पत्नी शशि कला यादव फूट-फूट कर रोने लगी।

मृतक मूल रूप से ग्राम नई कोट अलीनगर चंदौली के रहने वाले है। मृतक छह भाई बहन में पांचवें नंबर के थे। मृतक के दो बेटे अभिषेक यादव 25 वर्ष, आदर्श यादव 16 वर्ष है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा 

मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर मौत के कारण का पता लगाने के लिए शिवपुर स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया।

चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी ने बताया कि पूरे मामला संज्ञान में है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का पता चलेगा। मृतक का बड़ा बेटा दार्जिलिंग में नौकरी करता है। उनको भी सूचना दे दी गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post