यूट्यूबर एल्विश यादव ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन, धाम का भ्रमण करने के साथ ही ठंडाई का चखा स्वाद

यूट्यूबर एल्विश यादव से 23 जुलाई को लखनऊ में ED ने पूछताछ की। यहां उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई। इसके बाद आज गुरुवार को एल्विश यादव बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाराणसी पहुंचे। इस दौरान एल्विश के साथ पूरी टीम मौजूद रही। एल्विश ने मंदिर परिसर में टीम के साथ फोटोशूट कराया। इसकी शिकायत एडवोकेट ने पुलिस कमिश्नर से की है। 


एडवोकेट प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखते हुए FIR दर्ज करने और प्रतिबंधित जोन में मोबाइल/कैमरा ले जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

पुजारी सचिन पांडेय ने बताया कि उन्होंने यहां अपने यूट्यूब के लिए वीडियो शूट किया। जिसके बाद वह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां एल्विश ने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। इस दौरान एल्विश एंड टीम मंदिर में हाथ उठाकर हर-हर महादेव का जयकारा लगाती रही।

मंदिर के पुजारी श्रीकांत ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कराई। उसके बाद उसने अपने समर्थकों के साथ पूरे मंदिर में भ्रमण किया। मंदिर पुजारी ने उन्हें अंग वस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की।​​​​​​


काशी विश्वनाथ परिसर का किया भ्रमण


एल्विश यादव ने बताया कि वह पहली बार काशी 2020 में आये थे। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वनाथ मंदिर काफी बदल गया है। एल्विश ने गंगाद्वार से बोटिंग करते हुए पूरे गंगा घाटों का भ्रमण किया। उनके साथ उनकी वीडियो टीम भी मौजूद रहीं। वाराणसी में उन्होंने गोदौलिया चौक की प्रसिद्ध ठंडाई का स्वाद लिया। इसके आलावा उन्होंने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया।


ED कर रही सांपों की तस्करी मामले की जांच


यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से वो लाइमलाइट में हैं। लेकिन कंट्रोवर्सी तब हुई, जब उनका नाम कोबरा कांड में आया। एल्विश से मंगलवार को सांपों के जहर की सप्लाई मामले में 8 घंटे पूछताछ हुई।

लखनऊ दफ्तर में ED ने एल्विश से उनके बैंक खातों, विदेश यात्राओं, आयकर रिटर्न, लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सवाल किए। एल्विश के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच ईडी भी कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post