शाकम्भरी महोत्सव में कलाकार संग महिलाएं करेंगी मंगल पाठ, 56 भोग की सजाई जाएंगी झांकियां

काशी का मारवाड़ी समाज शाकम्भरी माता का महोत्सव बड़े उल्लास के साथ मना रहा है। इसी दृष्टिकोण से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले शाकम्भरी महोत्सव, श्री शाकम्भरी परिवार काशी द्वारा बड़े धूमधाम से आगामी 14 जुलाई को लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में मनाया जाएगा।

ये जानकारी सोमवार को लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के अधिकारियों ने दी। संस्था के संरक्षक व उ‌द्योगपति रमेश कुमार चौधरी एवं कार्यक्रम संयोजक आनन्द व निधि शोरेवाला ने संयुक्त रूप से बताया कि महोत्सव में पहली बार कोलकाता की कलाकार डॉली अग्रवाल के साथ समाज की 501 महिलाएं संगीतमय मंगल पाठ करेंगी।वहीं 56 भोग की झांकियां भी सजाई जाएंगी। महोत्सव की तैयारी करने के लिए भक्तों को जिम्मेदारी दी गई है।  इसके साथ ही माता को छप्पन भोग व सवामणी का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। समाज के प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने बताया कि मंगल पाठ के उपरांत भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार सुमन अग्रहरि के साथ अन्य संस्थाओं के भजन कलाकार भजनों से माता को रिझाएंगे। मंगल पाठ में सभी महिलाएं लाल चुनरी में एक रंग की साड़ी पहन कर भाग लेंगी। इस मौके पर शाकम्भरी माता की जीवन वृत की सजीव झांकी प्रस्तुत की जाएगी। जिसे देखकर भक्त भाव विभोर होंगे। आयोजन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है।

Post a Comment

Previous Post Next Post