वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, बुलेट सवार चचेरे भाइयों की हुई मौत

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर बुलेट बाइक सवार दो युवक बुधवार की देर रात सड़क पर दौड़ती ट्रक में घुस गए। दोनों के चेहरे और नाक में ट्रक का एंगल घुस गया, वहीं सड़क पर सिर के बल गिरने से देर तक रक्तस्राव भी हुआ।रफ्तार बाइक सवार चचेरे भाइयों की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हाईवे पर हादसे की सूचना पाकर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की वर्तमान स्थिति जांची।

पुलिस की प्राथमिक जांच से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया था। उनकी तलाशी में मोबाइल के साथ घर का पता भी मिला, जिसके बाद फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस दोनों शव लेकर BHU मोर्चरी पहुंची, जहां पंचनामा भरने के बाद शवों को मॉर्च्युरी में रख दिया गया।प्रयागराज के थाना सराय इनायत क्षेत्र के तेदुई गांव निवासी अंकित सिंह का गांव में मछली पालन फार्म है। बुधवार को मछलियों के लिए दाना और दवा लेने प्रयागराज से वाराणसी के लिए निकला। घर से निकलते ही उसके चचेरे भाई गौतम सिंह ने बनारस में काशी विश्वनाथ के दर्शन की बात कही और दोनों रवाना हो गए।

बनारस पहुंचकर पहले दवा की खरीदारी की फिर बाइक पार्किंग में लगाकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। शाम होने पर दोनों ने पहले बनारस में रुकने का फैसला किया, घर पर फोन कर बात भी की। इसके बावजूद अंकित ने दो घंटे में घर पहुंचने की बात कहकर बाइक की रफ्तार बढ़ा दी।

हाईवे पर बाइक सवार गौतम सिंह (24) और अंकित सिंह (21) तेज रफ्तार से प्रयागराज की ओर जा रहे थे, उनके आगे एक ट्रक जा रहा था। मिर्जामुराद के रिंगरोड़ रखौना ओवरब्रिज पर ब्रेकर देखकर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी।उसके पीछे आ रहे अंकित और गौतम बाइक नियंत्रित नहीं कर सके और पीछे से ट्रक में घुस गए। दोनों चचेरे भाई ट्रक के पीछे एंगल और क्लिप में जाकर टकराए, जिससे उनकी नाक, चेहरा और सिर में गहरी चोटें लगीं। बुलेट पर सवार दोनों युवक सड़क पर सिर के बल गिरे और दोनों के सिर से खून बहने लगा। दोनों पूरी तरह से अचेत थे और कुछ देर में दोनों की मौत हो गई।

बैग में काशी विश्वनाथ का प्रसाद और मछली की दवाइयां 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना रिंगरोड ओवरब्रिज पर हादसे में जान गवांने वाले चचेरे भाइयों की मौत के बाद पुलिस ने उनके सामान की तलाश ली। उनके बैग से बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मिला और दूसरे के पास कुछ दवाइयां मिलीं।उनके मोबाइल और परिजनों के बताए हुलिए के बाद पुलिस ने मृतकों की पहचान गौतम सिंह और अंकित सिंह के रूप में हुई की। साथ ही यह भी पता चला कि दोनों भाई वाराणसी खरीदारी और काशी विश्वनाथ के दर्शन करके वापस लौट रहे थे।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को बुलाया है, जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा है। मृतक अंकित के पिता राजस्थान से ट्रेन लेकर बनारस के लिए रवाना हो गए हैं वहीं परिजन आधी रात के बाद बीएचयू की मोर्चरी पहुंचे।

दोनों की शादी की चल रही थी तैयारी

हाईवे पर हादसे के मृतक अंकित सिंह के पिता को पुलिस ने फोन किया तो पता चला कि वे राजस्थान में किसी काम से गए हैं। पुलिस ने बताया कि वाराणसी में ट्रक से टक्कर में उनके बेटे की मौत हो गई है, जिसके बाद बुजुर्ग पिता सुधबुध ही खो बैठे।उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके बनारस जाने की जानकारी थी। गांव पर उनका एक मछली फार्म है, मछलियों की दवा और इंजेक्शन लेने के लिए अंकित सिंह को वाराणसी भेजा था। अंकित के साथ चचेरा भाई गौतम भी था।दोनों ही युवक अपने माता-पिता की दो-दो बेटियों के बीच अकेले बेटे थे और दोनों की शादी की तैयारी चल रही थी। उनकी एक-एक बहन भी अविवाहित हैं, जिनकी शादी के बाद अंकित और गौतम की भी शादी होनी थी। पिता के अनुसार अंकित मछली फार्म समेत घर का काम संभालता था और गौतम छोटी ठेकेदारी का काम करता था।



Post a Comment

Previous Post Next Post