बाबा भोले नाथ की नगरी काशी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है काशी के सभी थानों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है सभी जगह बड़ी ही आकर्षक झांकियां सजाई गई है काशी के इस्कॉन मंदिर को भी अनेकों प्रकार के इलेक्ट्रिक झालरों और लाइटों रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है सभी थानों और मंदिरों पर भव्य भंडारे एव प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है।
इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी से बात करने पर उन्होंने बताया की जब-जब भी असुरों के अत्याचार बढ़े हैं और धर्म का पतन हुआ है तब-तब भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर सत्य और धर्म की स्थापना की है। इसी कड़ी में भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में भगवान कृष्ण ने अवतार लिया।
चूंंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अतः इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इस दिन स्त्री-पुरुष रात्रि बारह बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांंकियांं सजाई जाती हैं और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है।