वाराणसी पुलिस ने सर्राफा कारोबारी के हमलावरों को 24 घंटे में ढूढ़ निकाला। करोबारी के हमलावर लंका पुलिस के साथ मुठभेड़ में दबोचे गए। दिनदहाड़े दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की गोलियां लगी।
हमलावरों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान लंका थाना और चितईपुर थाने की पुलिस के साथ काशी जोन की एसओजी भी शामिल रही।मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंचे, फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। वहीं दिन दहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
बता दें कि लंका थाना क्षेत्र के नारायणपुर डाफी निवासी मनोज कुमार सर्राफ की करनवीर तिराहे पर सोने की दुकान है। शुक्रवार रात वह बटुक भैरव मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। वह घर से लोअर-टीशर्ट पहनकर पैदल ही मंदिर की ओर निकला था।
इसी दौरान बाइक सवार तीन हमलावरों ने उसे रोक लिया। पहले मनोज की उनसे कहासुनी हुई, इसी बीच एक हमलावर ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली मनोज के बाएं हाथ में लगी । घटना के बाद आसपास के लोग उस ओर दौड़े तो हमलावर मौके से फरार हो गए।