राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव फैलने के पश्चात शहर में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गईं। वहीं, प्रशासन ने लोगों को एक जगह एकत्रित होने पर भी पांबदी लगाई है।
वहीं दुसरी ओर पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया है एवं शनिवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने अगले आदेश तक सभी (निजी और सरकारी) स्कूलों एवं कॉलेजों को भी बंद रखने के दिशा आदेश जारी कर दिए हैं।बता दें कि उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र पर उसके सहपाठी द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया। इसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस के अनुसार घायल छात्र जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है।
Tags
Trending