बरेका कल्याण केंद्र स्थित शिव मंदिर में आयोजित संगीत संध्या एवं शिव तांडव कार्यक्रम मे झूमे भक्त, के. टीवी के प्रबंध निदेशक सहित कई विशिष्टजनों ने की शिरकत

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पवित्र सावन माह के उपलक्ष में शनिवार को बरेका कल्याण केंद्र स्थित शिव मन्दिर में संगीत संध्या एवं शिव तांडव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे के. टीवी के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह 'डब्लू' एवं बरेका चिकित्सालय के डॉक्टर संतोष कुमार मौर्य उपस्थित हुए। इनके साथ ही मुख्य रूप से नवीन सिन्हा कर्मचारी परिषद सदस्य, अमित यादव कर्मचारी परिषद सदस्य, मनीष सिंह संयुक्त कर्मचारी परिषद सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

आयोजकों द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। इस मौके पर कई नामचीन कलाकारों ने भक्ति गीत संगीत की प्रस्तुति की। वहीं शिव तांडव की मनोरम प्रस्तुति सभी के आकर्षण का केंद्र रही। भगवान शंकर की वेशभूषा में मौजूद कलाकार ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए सभी को झुमाया ।

ये संपूर्ण कार्यक्रम राजेश कुशवाहा एवं अंकुर मिश्रा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक राजेश कुशवाहा रहे। कार्यक्रम के दौरान हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post