शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायत तेज, सितंबर के प्रथम सप्ताह से काशी जोन में रुटवार होगा ई रिक्शा संचालन

वाराणसी-शहर में सुचारु यातायात में अवरोध बने ई-रिक्शा का परिचालन व्यवस्थित करने का प्रयास पिछले आठ माह से जारी है। बता दे कि सितंबर के पहले सप्ताह से काशी जोन में ई-रिक्शा का रूटवार परिचालन शुरू कराया जाएगा। इसके लिए क्यूआर कोड आवंटन से लेकर साफ्टवेयर पर डाटा फीडिंग का काम पूर्ण हो चुका है।

शहर में इन दिनों करीब 23 हजार ई-रिक्शा और सिटी परमिट के 2800 ऑटो चल रहे हैं। हर रूट पर ई-रिक्शा की भरमार से ट्रैफिक व्यवस्था आए दिन बेपटरी रहती है। शहर का हर गली मोहल्ला आए दिन जाम की चपेट में होता है। अक्सर जाम लगने की शिकायतों के बीच रूटवार परिचालन को लेकर कवायद शुरू की गई थी। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने बताया कि सितंबर के पहले सप्ताह से काशी जोन में रूटवार ई रिक्शा संचालन तैयारी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post