बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा समिति और संयुक्त व्यापार मंडल समिति के आह्वान पर बनारस में व्यापारियों ने गुरुवार को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी में सभी दुकानों पर ताला जड़ा रहा।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में व्यापार मंडल के एक-दिवसीय बंद के आह्वान के बाद बनारस में इसका असर देखने को मिला। वाराणसी की सबसे बड़ी गल्ला मंडी में भी दुकानें नहीं खुली। ज्यादातर व्यापारी दुकानों के बाहर बैठकर बातचीत करते नजर आये और दुकानों के ताले नहीं खोले गए। व्यापारियों ने कहा जो भी बांग्लादेश में हो रहा है, वह कहीं से भी उचित नहीं है।
वही नगर में कुछ दुकाने खुली भी रही इसमें मुख्य रूप से नई सड़क हड़हा दाल मंडी क्षेत्र की दुकाने पूरी तरह खुली रही। हालांकि बड़ी बंदी के चलते इन दुकानों से भी ग्राहक नदारत रहे।
वही दिन भर दुकानों की पूर्ण बंदी के बाद शाम में व्यापारियों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला। कबीर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। कबीर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष सनी जौहर ने बताया कि आज बनारस के सभी व्यापार मंडल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं उसके विरोध में हमने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं.
विशाल जुलूस व प्रदर्शन के माध्यम से इस बात का पुरजोर विरोध कर रहे हैं ताकि लोगों में यह संदेश जाए की किसी पर भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सभी व्यापार मंडल के सदस्य छोटे बड़े दुकानों के व्यापारी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां प्रदर्शन किया गया।