जुलाई माह में सेवानिवृत हुए कैंट स्टेशन के कर्मियों को दी गई विदाई

कैंट स्टेशन पर कार्यरत मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक (सीआरएस) गजेन्द्र सिंह, डीपी सिंह और ट्रेन मैनेजर राकेश तिवारी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। स्टेशन के सभागार में कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। 

इस दौरान एडीआरएम लालजी चौधरी ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की दूसरी पारी शुरू होती है। इसलिए सामाजिक, पारिवारिक जीवन की जो ख्वाहिशें अधूरी रह गई हों, उन्हें इस पारी में पूरा करना चाहिए। कार्यक्रम को स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित, यूआरएमयू के शाखा सचिव विंध्यवासिनी यादव, एसपी श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post