वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें गम्भीर रूप से घायल छात्रा कृति कुमारी की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि मंगारी एयरपोर्ट मार्ग पर बीते शनिवार को विद्यालय जाते समय एक वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हुए सगे भाई-बहन का इलाज़ बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा था।
इलाज के दौरान छात्रा की मौत
इलाज़ के दौरान बुधवार को भोर में बहन कृति कुमारी (14) की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों कोहराम छा गया। रोते-बिलखते मृतक के परिजनों सहित पूरे गांव में शोक का लहर दौड़ गई।
एयरपोर्ट के मुख्यमार्ग पर शव को रखकर किया चक्का जाम
वहीं छात्रा की मौत से आक्रोश में आये ग्रामीणों ने बुधवार को एयरपोर्ट के मुख्य मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। जाम के चलते मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया और ऐसे में वहां आने-जाने वाले विमान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं आक्रोशित ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये।बता दें कि स्थिति यह हो गई कि एयरपोर्ट का मुख्यमार्ग जाम होने के चलते विमान यात्री पैदल चलते नजर आये। एयरपोर्ट के मुख्यमार्ग पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई। ग्रामीण लगातार नारेबाजी करते रहे। वहीं पुलिस भी ग्रामीणों को समझाने-बुझाने जुटी रही।